राष्ट्रीय

सोमवार को गुजरात में लगातार सातवीं बार सरकार बनाएगी भाजपा, पीएम मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में रहेंगे मौजूद
10-Dec-2022 2:32 PM
सोमवार को गुजरात में लगातार सातवीं बार सरकार बनाएगी भाजपा, पीएम मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में रहेंगे मौजूद

(PHOTO: IANS/Siddharaj Solanki)


नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भाजपा सोमवार, 12 दिसंबर को राज्य में लगातार सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अन्य कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी गुजरात के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।


भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता देने के लिए शनिवार शाम को दिल्ली आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल गठन और नए मंत्रियों के नाम को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 20 के लगभग विधायक मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं।


अन्य पोस्ट