राष्ट्रीय

जोधपुर: सिलेंडर फटने से पांच की मौत, 55 झुलसे, मुख्यमंत्री बोले- मुआवजा मिलेगा
09-Dec-2022 12:26 PM
जोधपुर: सिलेंडर फटने से पांच की मौत, 55 झुलसे, मुख्यमंत्री बोले- मुआवजा मिलेगा

-मोहर सिंह मीणा
जोधपुर, 9 दिसंबर । राजस्थान के जोधपुर में एक घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही लगभग 55 लोग घायल हुए हैं.

घायलों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद से यहां नेताओं का आना जारी है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे की ख़बर मिलने के बाद जोधपुर पहुंच चुके हैं.
उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात के बाद कहा, "कुछ बच्चे झुलस गए हैं और मृत्यु भी हुई हैं. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके. हादसे के कारण की जांच होनी चाहिए और कंपनी के लोगों से भी बातचीत की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों."

इसके साथ ही जोधपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी दिल्ली से जोधपुर जा रहे हैं.

वह दोपहर में अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल पहले ही जोधपुर पहुंच चुके हैं.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट