राष्ट्रीय

उदयपुर के पास सेना के वाहन में लगी आग, कोई जनहानि नहीं
03-Dec-2022 12:29 PM
उदयपुर के पास सेना के वाहन में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

(File Photo: IANS)


जयपुर, 3 दिसम्बर | उदयपुर सैन्य स्टेशन के रास्ते में पांच वाहनों के काफिले में शामिल सेना के एक वाहन में उदयपुर से 60 किमी दूर गोंडा में शुक्रवार शाम 6.30 बजे आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण सेना की गाड़ी में आग लगी। आग देखते ही सेना की क्विक रिएक्शन टीम हरकत में आई, जलते हुए ट्रक को घेर लिया और हाईवे पर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी।


इस हादसे में किसी भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। नागरिक प्रशासन ने राजमार्ग पर यातायात प्रबंधन के लिए अपने संसाधनों से भी सहायता की। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए सेना ने आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट