राष्ट्रीय

कश्मीर में कितनी भी सेना भेज दें कोई नतीजा नहीं निकलेगा : महबूबा मुफ़्ती
27-Nov-2022 2:43 PM
कश्मीर में कितनी भी सेना भेज दें कोई नतीजा नहीं निकलेगा : महबूबा मुफ़्ती

जम्मू-कश्मीर, 27 नवंबर । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कश्मीर संविधान के जरिये भारत से जुड़ा है लेकिन बीजेपी ने इस संविधान को भी नष्ट कर दिया है. भारत सिर्फ बीजेपी का नहीं है.

मुफ़्ती ने केंद्र सरकार की कश्मीर नीति पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’ जब तक आप (सरकार) कश्मीर मुद्दे को नहीं सुलझाते तब तक आपको यहां कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा भले ही आप यहां कितनी भी सेना क्यों न भेज दें.’’

इससे पहले महबूबा मुफ्त़ी को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनंतनाग ज़िले में मिले क्वार्टर खाली करने को कहा था. पहले उन्हें पॉश गुपकार रोड स्थित बंगला भी खाली करने को कहा गया था.

अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर महबूबा मुफ़्ती सहित तीन अन्य पूर्व विधायकों को अनंतनाग के कार्यकारी मजिस्ट्रेट की ओर से क्वार्टर खाली करने का नोटिस मिला है.

तीन पूर्व विधायकों अब्दुल रहीम राथर, अब्दुल माजिद बट और मोहम्मद अल्ताफ वानी को 4, 6 और 1 नंबर के सरकारी क्वार्टर 24 घंटों के भीतर खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. महबूबा मुफ्ती क्वार्टर नंबर 7 में रह रही हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट