राष्ट्रीय

तेलंगाना में छात्र की पिटाई, जबरन 'अल्लाहु अक़बर' बुलवाने का आरोप
13-Nov-2022 3:17 PM
तेलंगाना में छात्र की पिटाई, जबरन 'अल्लाहु अक़बर' बुलवाने का आरोप

हैदराबाद, 13 नवंबर । तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक लड़के से हॉस्टल में मारपीट करने और जबरन 'अल्लाहु अक़बर' बुलवाने का मामला सामने आया है.

हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में दस में से पांच छात्रों को गिरफ़्तार किया है. उन पर एक छात्र को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप है.

ये घटना एक नवंबर को एक स्थानीय लॉ कॉलेज के हॉस्टल में हुई थी. शमशाबाद पुलिस को इसकी जानकारी तब मिली जब पीड़ित लड़के हिमांक बंसल ने भारत के राष्ट्रपति और शीर्ष नेताओं को शिकायत की, जो बाद में तेलंगाना पुलिस के पास भेजी गई.

शमशाबाद के डीसीपी जगदीश्वर रेड्डी ने बीबीसी हिंदी को बताया, ''हमने 10 छात्रों में से पांच को गिरफ़्तार किया है. इनमें से पांच लड़के हिंदू और अन्य मुसलमान समुदाय से है. जल्द ही बाकी पांच अभियुक्तों को भी पकड़ लिया जाएगा.''

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हिंमांक को कुछ लड़के प्रताड़ित करते और मारते हुए दिख रहे हैं.

हिमांक की शिकायत के मुताबिक़ उन्हें एक नवंबर की दोपहर को हॉस्टल के उनके कमरे में प्रताड़ित किया गया था. इसमें 10 लड़के शामिल थे. इनमें से एक ने उनके कपड़े फाड़ने और आपत्तिजनक हरकतें करने की कोशिश कीं. एक लड़का वीडियो में ये बोलता हुआ भी सुनाई दे रहा है कि ''इसे मारो जब तक ये मर ना जाए.''

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद हिमांक शहर छोड़कर अपने घर चले गए और उन्होंने वहां से राष्ट्रपति और अन्य शीर्ष नेताओं को शिकायत का मेल भेजा.

शुरुआती पुलिस जांच में पता चला है कि सोशल मीडिया पर बंसल की अपने बैच की एक लड़की से दोस्ती हुई थी. पुलिस के अनुसार, ''लड़की ने हिमांक को बताया था कि वो पहले एक रिश्ते में थीं. इसके जवाब में हिमांक ने लड़की को बताया कि दिल्ली में पढ़ रही नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ उनके दोस्ताना संबंध थे. इसे लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई.''

अपनी शिकायत में हिमांक ने कहा कि उन्होंने प्रताड़ित करने वाले छात्रों से पूछा था कि उनकी ग़लती क्या है. लड़कों ने कहा कि हिमांक ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ''बताया गया है कि लड़की परेशान थी तो कॉलेज की उसकी एक दोस्त ने हिमांक और उसके बीच की बातचीत देख ली. उसने दूसरे दोस्तों के बीच इसे फैला दिया.''

इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं. इसमें हत्या की कोशिश, आपराधिक धमकी, ख़तरनाक हथियारों से चोट पहुंचाना और ग़लत तरीके से बंधक बनाना शामिल है.

बीजेपी राज्य महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने भी इस मामले का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''आईएफ़एचई हैदराबाद में पढ़ने वाले हिमांक बसंल को प्रताड़ित किया गया और दूसरे धर्म के सीनियर छात्रों ने जबरन 'अल्लाहु अक़बर' बुलवाया."

उन्होंने लिखा "आईएफ़एचई असदुद्दीन ओवैसी के हैदाराबाद संसदीय क्षेत्र में आता है, लेकिन उन्होंने इस मामले में अब तक कुछ नहीं कहा है. इस मामले पर मीडिया भी ख़ामोश है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट