राष्ट्रीय
गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, लोन माफ़ी और पुराने पेंशन स्कीम का किया वादा
12-Nov-2022 4:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 12 नवंबर । कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को गुजरात चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 11 वादों वालें इस घोषणापत्र में किसानों के तीन लाख का लोन माफ़ करने और पुराने पेंशन स्कीम को वापस लाने के वादे शामिल हैं.
घोषणापत्र जारी करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो ये घोषणापत्र सरकार की पहली कैबिनेट के दस्तावेज होगा.
उन्होंने कहा, “जैसा कि राहुल गांधी ने कहा था कि घोषणापत्र लोगों से पूछ कर बनना चाहिए, हमने उनसे पूछा और 6 लाख से ज़्यादा लोगों ने इसमें हिस्सा लिया.”
गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं, 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी,
गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी सत्ता में है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे