राष्ट्रीय

आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रही टीएमसी: अर्जुन मुंडा
12-Nov-2022 2:09 PM
आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रही टीएमसी: अर्जुन मुंडा

नई दिल्ली, 12 नवंबर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर टीएमसी नेता की टिप्पणी के मामले में आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि पार्टी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है कि एक आदिवासी महिला अब देश की राष्ट्रपति बन गई हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी इसकी कड़ी निंदा करती है और ये सुनिश्चित करेगी कि टीएमसी नेता की सच्चाई सामने आए.

तृणमूल नेता अखिल गिरी ने नंदीग्राम में शहीद दिवस समारोह के दौरान अपने भाषण में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर जवाबी हमले के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू के 'लुक' को लेकर टिप्पणी की थी.
उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री खुद एक महिला हैं और उन्हीं के एक मंत्री ने हमारी राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ नफरत भरी टिप्पणी की है. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि धक्का लगा है."

उन्होंने ममता बनर्जी से अखिल गिरी को बर्खास्त करने की मांग की और कहा कि उनका बयान ये साबित करता है कि पश्चिम बंगाल सरकार आदिवासी समुदायों को परेशान करना जारी रखेगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट