राष्ट्रीय

महबूबा मुफ़्ती ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर लगाए ये आरोप
12-Nov-2022 2:07 PM
महबूबा मुफ़्ती ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर लगाए ये आरोप

जम्मू कश्मीर, 12 नवंबर । जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी को न तो कश्मीरी पंडितों की चिंता है और न ही किसी और की.
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग "बीजेपी की एक ब्रांच बन गया है."

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश में धर्म के नाम पर प्रचार किया गया लेकिन चुनाव आयोग खामोश रहकर तमाशा देख रहा है. ये देख कर कहा जा सकता है चुनाव आयोग पहले की तरह स्वतंत्र नहीं रहा."

जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाने की बात पर उन्होंने कहा, "भारत के चुनाव आयुक्त को ये पूछने के लिए दुनिया में बुलाया जाता था कि चुनाव कैसे कराए जाते हैं लेकिन आज उसे अब दवाब में रखा गया है, वो एक कठपुतली बन गया है. इसलिए चुनाव आयोग वही करेगा जब उसको बीजेपी इशारा देगी, चुनाव करवाने हैं तो चुनाव करवाएगी."

कश्मीरी पंडितों के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित कह रहे हैं कि जब तक यहां हालात बुरे हैं जम्मू में उनके रहने की व्यवस्था कर दी जाए लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही क्योंकि उसे कश्मीरी पंडितों की चिंता नहीं है.

उन्होंने कहा, बीजेपी वोट बटोरने के लिए कश्मीरी पंडितों के दर्द का इस्तेमाल कर रही है. (bbc.com/hindi)
 


अन्य पोस्ट