राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 6 नवंबर । अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक़ हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी को दिए जा रहे वोट से ख़ुद को जोड़ते हुए कहा कि "कमल का फूल को दिया गया हर वोट आपके आशीर्वाद के रूप में मोदी को मिलेगा."
सोलान में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने राज्य की जनता से कहा, "और याद रखिए, हमारा भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार कौन है, आपको किसी को याद रखने की ज़रूरत नहीं है, सिर्फ़ कमल का फूल याद रखिए. मैं आपके पास कमल का फूल लेकर आया हूं. जब आप वोट डालने आए और कमल का फूल देखें तो समझें कि ये बीजेपी है, इसका मतलब मोदी है. आपका हर एक मोट मोदी को आर्शीवाद के रूप में मिलेगा. "
डबल इंजन की सरकार का ज़िक्र करते उन्होंने कहा, "दिल्ली में मोदी हो तो यहां भी मोदी को मज़बूती मिलनी चाहिए." (bbc.com/hindi)