राष्ट्रीय

सचिन पायलट ने गहलोत कैंप के ख़िलाफ़ अब क्या बोल दिया
02-Nov-2022 3:42 PM
सचिन पायलट ने गहलोत कैंप के ख़िलाफ़ अब क्या बोल दिया

नई दिल्ली, 2 नवबर ।  कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि नए कांग्रेस अध्यक्ष को अशोक गहलोत कैंप के विधायकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए.

इसे सचिन पायलट की ओर से अशोक गहलोत कैंप पर राजनीतिक हमले के रूप में देखा जा रहा है.

निजी टीवी चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए पायलट ने कहा है कि ‘कांग्रेस एक पुरानी पार्टी है, मैं नए अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) से अनुशासनहीनता के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.राजस्थान में अनिर्णय की स्थिति ख़त्म होनी चाहिए.’

बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में अशोक गहलोत के खड़े होने के दौरान ये माना जा रहा था कि गहलोत पार्टी अध्यक्ष बन सकते हैं और सचिन पायलट राजस्थान के नए मुख्यमंत्री.

लेकिन गहलोत कैंप के विधायकों ने पार्टी के संकेतों को दरकिनार करते हुए इस कथित योजना को स्वीकार नहीं किया. इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के नया अध्यक्ष चुने गए थे.

लेकिन अब एक बार फिर सचिन पायलट ने गहलोत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा है, ‘वह पीएम की ओर से गहलोत की तारीफ़ों को बेहद दिलचस्प पा रहे हैं. पीएम मोदी ने इससे पहले गुलाम नबी आज़ाद की भी इसी तरह तारीफ़ की थी. हम सबने देखा कि उसके बाद क्या हुआ. कल जो कुछ हुआ, वो बहुत दिलचस्प था. इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.’  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट