राष्ट्रीय

आरएसपी के वरिष्ठ नेता टी.जे. चंद्रचूड़न का निधन
31-Oct-2022 12:08 PM
आरएसपी के वरिष्ठ नेता टी.जे. चंद्रचूड़न का निधन

तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर | रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के वरिष्ठ नेता और दिग्गज राजनीतिज्ञ टी.जे. चंद्रचूड़न का 82 बर्ष की आयु में सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। च्रद्रचूड़न उन तीन केरलवासियों में से एक थे, जो आरएसपी के राष्ट्रीय महासचिव बने थे। विभिन्न विषयों पर अपनी गहरी पकड़ के कारण उनका हर कोई सम्मान करता था।


1987 में एक कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में अपनी अपनी सेवा को छोड़कर उन्होंने राजनीति में कदम रखा। वह आरएसपी के अखिल भारतीय महासचिव के पद तक पहुंचे।

दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार मंगलवार को होने की संभावना है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट