राष्ट्रीय
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने मोरबी हादसे पर जताया शोक
31-Oct-2022 12:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नेपाल, 31 अक्टूबर । नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर संवेदना जताई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा, "मैं गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे से बहुत दुखी हूं. इस हादसे में कीमती ज़िंदगियां जाने पर भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रति हम हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं."
ब्रितानी दौर में बने 230 मीटर लंबे इस सस्पेंशन ब्रिज़ को छह महीने पहले मरम्मत के लिए बंद किया था.
मोरबी नगरपालिका के मुख्य अधिकारी संदीप झाला ने बताया है कि, "पुल बेहद जर्जर स्थिति में था इसलिए इसे सार्वजनिक उपयोग के लिए बंद कर दिया गया था."
और मरम्मत के बाद इसे जनता के लिए फिर से खोला गया था.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे