राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर । दिल्ली की विवादित आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई के समन पर मुख्यमंत्री अरविंद ने रविवार को कहा कि "ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है."
उन्होंने अपने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी नेता सत्येंद्र जैन की तुलना 'भगत सिंह' से की.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए. ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है. 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी. करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है."
इससे पहले रविवार सुबह ये ख़बर आई कि सीबीआई ने दिल्ली की रद्द कर दी गई विवादित आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को जांच एजेंसी के मुख्यालय में सोमवार को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है.
रविवार को मनीष सिसोदिया ने इस समन के बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर पर कहा, "मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा. सत्यमेव जयते."