राष्ट्रीय

प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के पांच कार्यकर्ताओं के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज
15-Oct-2022 1:39 PM
प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के पांच कार्यकर्ताओं के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज

मेंगलुरु, 15 अक्टूबर । प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पांच कार्यकर्ताओं के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जनकारी दी।


उन्होंने बताया कि यह कदम इन कार्यकर्ताओं के परिसरों पर 13 अक्टूबर को हुई छापेमारी के दौरान उनके गैरकानूनी गतिविधियों में कथित तौर पर संलिप्त होने के संकेत मिलने के बाद उठाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी कर्नाटक के जोकट्टे, कस्बा बेंगरे, उल्लाल, किन्या और अडयार के रहने वाले हैं।

सूत्रों के अनुसार, पीएफआई कार्यकर्ताओं पर यूएपीए के अलावा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। (भाषा)।


अन्य पोस्ट