राष्ट्रीय

भारत में हिजाब विवाद और ईरान में हो रहे विरोध को लेकर क्या बोले ओवैसी
14-Oct-2022 3:38 PM
भारत में हिजाब विवाद और ईरान में हो रहे विरोध को लेकर क्या बोले ओवैसी

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर ।  हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच की अलग-अलग राय के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज फिर से बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि जिस मुल्क को हमारे बुज़ुर्गों ने अंग्रेज़ों की गुलामी से आज़ाद कराया उनकी बेटियों से हिजाब को लेकर सवाल हो रहा है. उन्होंने ईरान में हिजाब के विरोध पर भी बयान दिया.

ओवैसी ने कहा, ''इस मुल्क को हमारे बुज़ुर्गों ने अपने खून पसीने से अंग्रेज़ों की गुलामी से आज़ाद कराया, आज वतन-ए-अज़ीज में हमसे कहा जा रहा है कि आप बेटियां हिजाब क्यों पहनती हैं. कहा जा रहा है कि ये तो आपके पिछड़ेपन की निशानी है. हम ये कह रहे हैं हिजाब पहनते इसलिए हैं क्योंकि कुरान में अल्लाह ने हुक्म फरमाया. हिजाब भारत के संविधान में चुनने का अधिकार है.''

अगर सर पर हमारी कोई बेटी एक कपड़ा पहनती है तो इसका ये मतलब नहीं है कि उसने अपने दिमाग को कवर कर लिया हो. हमारे मुल्क में बहुत से लोग हैं चाहे वो आरएसएस की विचारधारा से प्रभावित हों या खुद को प्रगतिशील कहते हैं. क्या हम उनसे कहते हैं कि हमारी तरह शेरवानी टोपी पहनो. आपको जो लिबास पहनना है पहनो मगर जब हमारी बेटियां पहनती हैं तो आपको बड़ी तकलीफ़, कि मुसलमान अपने घर में बच्चियों के साथ जबरदस्ती करते हैं. कहां करते हैं बताओ''

ओवैसी ने कहा, ''हैदराबाद की सड़कों पर सबसे ख़तरनाम मोटरसाइकिल-गाड़ी जो चलाता है वो हमारी बहनें चलाती हैं बुरके के साथ. कभी इनके पीछे मोटरसाइकिल-गाड़ी लेकर मत जाना. क्या हमारी बच्चियां डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए, एमसीए नहीं पढ़ रही हैं, भारत को मजबूत नहीं कर रही हैं?''

वो ईरान में हो रहे हिजाब के विरोध पर बोले और कहा, ''बोलते हैं ईरान में तो बच्चियों बाल काट रही हैं लेकिन ईरान से हमें क्या मतलब है. हमें ईरान से इतना ही मतलब है कि हम हैदराबाद में ईरान चाय पीते हैं.''

उन्होंने कहा, ''हमारे बेटियां अपनी मर्जी से हिजाब पहनती थीं और पहनेंगी क्यों संविधान इसकी इजाजत देता है.'' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट