राष्ट्रीय

अमित शाह ने सिताब दियारा में जयप्रकाश की प्रतिमा का अनावरण किया
11-Oct-2022 4:14 PM
अमित शाह ने सिताब दियारा में जयप्रकाश की प्रतिमा का अनावरण किया

सिताब दियारा (बिहार), 11 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार के सारण जिला में स्थित दिग्गज समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण (जेपी) के पैतृक गांव सीताब दियारा में उनकी 15 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।

शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जेपी की 120 वीं जयंती समारोह में भाग लेने वाराणसी के रास्ते सीताब दियारा पहुंचे हैं।

शाह ने लाला का टोला में जेपी के पैतृक आवास परिसर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। (भाषा)।


अन्य पोस्ट