राष्ट्रीय

नव्या नवेली ने 'नाना' अमिताभ बच्चन के लिए लिखा हार्दिक पोस्ट
11-Oct-2022 2:23 PM
नव्या नवेली ने 'नाना' अमिताभ बच्चन के लिए लिखा हार्दिक पोस्ट

(photo:instagram)


 मुंबई, 11 अक्टूबर | मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपने 'नाना' के लिए एक हार्दिक पोस्ट साझा किया है। बिग बी मंगलवार को 80 वर्ष के हो गए। नव्या ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन के दिनों की एक पुरानी तस्वीर साझा की। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बिग बी और नव्या हैं।


तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है,तू ना थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू ना मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ। आपके जैसा कोई कभी नहीं होगा, जन्मदिन मुबारक हो नाना।

अमिताभ ने अपने करियर की शुरूआत 1969 में 'सात हिंदुस्तानी' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'आनंद', 'जंजीर', 'काला पत्थर', 'कुली', 'मर्द', 'अग्निपथ', 'डॉन' और 'शोले' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया।

अब, वह 'ऊंचाई' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और अनुपम खेर भी शामिल हैं।(आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट