राष्ट्रीय

अडानी के साथ तस्वीर पर बीजेपी ने घेरा, अशोक गहलोत ने किया पलटवार
08-Oct-2022 12:46 PM
अडानी के साथ तस्वीर पर बीजेपी ने घेरा, अशोक गहलोत ने किया पलटवार

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उद्योगपति गौतम अडानी के साथ तस्वीरों पर बीजेपी की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं. इस पर सीएम गहलोत ने भी पलटवार किया है.

अशोक गहलोत ने कहा कि गहलोत और कांग्रेस के विरोध में भाजपा राजस्थान के युवाओं के सुनहरे मौकों का भी विरोध कर रही है.

दरअसल, राजस्थान सरकार ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सात और आठ अक्टूबर को इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आयोजन किया है.

शुक्रवार यानी सात अक्टूबर को इन्वेस्ट राजस्थान समिट में अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री गहलोत के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई रही.

इस तस्वीर पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए.

दरअसल, जिस वक़्त अडानी गहलोत के साथ मंच साझा कर रहे थे और अपने भाषण में गहलोत अडानी की तारीफ़ कर रहे थे, ठीक उसी वक़्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्वीट करके मोदी सरकार पर पूंजीपतियों को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप लगा रहे थे. हालांकि इस ट्वीट में राहुल गांधी ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन वो बीजेपी के निशाने पर आ गए. क्योंकि राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर अडानी समूह को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाते रहे हैं.
अडानी ने की निवेश और नौकरी देने की घोषणा

गौतम अडानी ने राजस्थान सरकार और सीएम अशोक गहलोत के विजन की तारीफ करते हुए राज्य में करीब 65 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने 40 हज़ार नौकरियां देने की भी बात की.

अडानी ने गहलोत सरकार की समाजिक सुरक्षा योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने सोलर एनर्जी और दूसरे क्षेत्रों में निवेश की योजना भी बताई.

बीजेपी ने उठाए सवाल

राजस्थान बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट किया और तंज कसा कि जिन पर राहुल गांधी सवाल उठा रहे हैं, पैसों के लिए कांग्रेस सरकार उन्हीं के करीब जा रही है.

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने गहलोत और अडानी की तस्वीर शेयर की और लिखा कि यह तस्वीर कांग्रेस हाईकमान के मुंह पर करारा तमाचा है.
गहलोत का जवाब

अडानी के साथ तस्वीर और तारीफ को लेकर उठ रहे सवालों पर सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने एक ट्वीट करके बीजेपी से सवाल किए.

गहलोत ने लिखा, ‘‘आज राजस्थान में करीब 11 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव आए हैं. इन्वेस्ट राजस्थान कार्यक्रम में सिर्फ एमओयू और एलओआई ही साइन नहीं हुए, बल्कि करीब 40% प्रोजेक्ट अगले स्टेज पर पहुंच गए हैं. राज्य में जब अभी तक का सबसे बड़ा निवेश आ रहा है तब अफसोस की बात यह है कि भाजपा और मीडिया का एक तबका इसकी नेगेटिव पब्लिसिटी में लगा हुआ है.’’

गहलोत ने आगे कहा, ‘‘कांग्रेस कभी उद्योगों के खिलाफ नहीं रही. मुझे समझ नहीं आ रहा कि भाजपा इसका विरोध क्यों कर रही है? आप अशोक गहलोत का विरोध करिए, कांग्रेस का विरोध करिए, लेकिन राजस्थान के युवाओं के भविष्य के मौकों का विरोध क्यों कर रहे हैं? क्या राजस्थान भाजपा हमारे इतने अंधविरोध में आ गई है कि वो प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए हो रहे कामों का भी विरोध करेगी. राजीव गांधी के समय इन लोगों ने कंप्यूटर का विरोध बैलगाड़ी से चलकर किया था.’’ (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट