राष्ट्रीय

कांग्रेस दफ्तर के बाहर सचिन पायलट के समर्थकों की नारेबाजी
30-Sep-2022 3:52 PM
कांग्रेस दफ्तर के बाहर सचिन पायलट के समर्थकों की नारेबाजी

नई दिल्ली, 30 सितंबर। राजस्थान से कांग्रेस के नेता सचिन पायलट के समर्थकों ने आज दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर उन्हें पार्टी का अध्यक्ष या फिर राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने के लिए नारेबाजी की.

जैसे ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एआईसीसी दफ्तर पहुंचे वैसे ही सचिन पायलट के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक समर्थक ने कहा कि राहुल गांधी भी युवा हैं और भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है. जब तक युवा को कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बिठाया जाएगा तब तक कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी. सचिन पायलट को जमीनी स्तर पर समस्याओं का पता है.

वहीं एक दिन पहले अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर उनसे मुलाकात की थी. डेढ़ घंटे चली इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि जो कुछ राजस्थान में हुआ, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.

सोनिया गांधी से माफी मांगते हुए उन्होंने एलान किया था कि ऐसे माहौल में वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला सोनिया गांधी एक से दो दिन में करेंगी.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट