राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में चुनाव जीतने पर जॉर्जिया मेलोनी को दी बधाई
28-Sep-2022 4:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 28 सितम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी आम चुनावों में अपनी पार्टी फ्रेटेली डी'इटेलिया का नेतृत्व करने के लिए जॉर्जिया मेलोनी को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "इटालियन आम चुनावों में जीत के लिए अपनी पार्टी एटदरेट फ्रेटेली डी'इटेलिया का नेतृत्व करने के लिए एटदरेट जियोर्जिया मेलोनी को बधाई। हम अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।"
मेलोनी के सरकार बनाने की संभावना है और वह इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बन सकती हैं।
एक कट्टर दक्षिणपंथी नेता मानी जाने वाली जियोर्जिया ने 'सभी के लिए शासन करने' की कसम खाई है और कहा है कि वह 'लोगों के विश्वास के साथ विश्वासघात नहीं करेंगी'। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे