राष्ट्रीय

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी: वायरल वीडियो की कथित घटना के बाद अब क्या हो रहा है?
19-Sep-2022 1:26 PM
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी: वायरल वीडियो की कथित घटना के बाद अब क्या हो रहा है?

नई दिल्ली, 19 सितंबर। छात्राओं के कथित बाथरूम वीडियो लीक होने के आरोप के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 24 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कुछ स्टूडेंट्स कैंपस छोड़कर घर जा रहे हैं.

आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के मामले में स्टूडेंट्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है और एक अन्य शख्स को हिरासत में लिया है.
‘आत्महत्या करने वाली बात झूठी है'

डीआईजी जीएस भुल्लर ने रविवार देर रात प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से बात की. उन्होंने छात्रों से कहा कि वो पुलिस पर भरोसा रखें और मामले में कानूनी प्रक्रिया चल रही है.
उन्होंने कहा, ‘हम आप के पास आते रहेंगे. हम पर भरोसा रखिए.’

डीआईजी भुल्लर ने कहा कि शुरुआत में इस मामले में सही ढंग से बातचीत नहीं हुई जिससे भ्रम की स्थिति बन गई, अब इसे दूर करने की कोशिश हो रही है.
मोहाली के डिप्टी कमिश्नर अमित तलवार ने बताया कि कैंपस में किसी के आत्महत्या की कोशिश जैसा मामला सामने नहीं आया है.

उन्होंने कहा, ‘आत्महत्या करने वाली बात झूठी है. इसकी अफ़वाह फैलाई गई थी.’
इस मामले में पुलिस ने शिमला के रहने वाले सनी मेहता को गिरफ़्तार किया है. एक अन्य शख़्स रंकज वर्मा को भी हिरासत में लिया गया है. इन दोनों को शिमला पुलिस ने पकड़ा था और पंजाब पुलिस को सौंप दिया. (bbc.com/hindi)
 


अन्य पोस्ट