राष्ट्रीय

बीजेपी ने शराब के ठेकों में कथित धांधली पर फिर जारी किया स्टिंग, केजरीवाल से पूछे सवाल
15-Sep-2022 12:56 PM
बीजेपी ने शराब के ठेकों में कथित धांधली पर फिर जारी किया स्टिंग, केजरीवाल से पूछे सवाल

नई दिल्ली, 15 सितंबर। दिल्ली में शराब के ठेकों के आवंटन में धांधली के आरोप लगाते हुए आज बीजेपी ने एक और स्टिंग जारी करते हुए केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है.

बीजेपी ने दावा किया है कि शराब के ठेकों के जरिए केजरीवाल ने पसंदीदा लोगों को फ़ायदा पहुँचाया.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली में प्रेसवार्ता कर एक स्टिंग रिलीज़ किया.

सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया, “आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है, उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है. किस-किस से कितना पैसा लिया गया. किस प्रकार से घोटाले हुए, सारी चीजें उजागर हो गई हैं. पूरी की पूरी पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई.”

बीजेपी ने आरोप लगाया कि शराब का ठेका देने के लिए 5-5 करोड़ रुपये तक की मिनिमम फीस निर्धारित की गई. पाँच करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाये.

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि ये पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले.

बीजेपी पहले भी एक स्टिंग ऑपरेशन जारी कर आम आदमी पार्टी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा चुकी है. उस समय भी आप ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया था.

गुरुवार को लगाए गए बीजेपी के आरोपों पर फ़िलहाल आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया नहीं आई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट