राष्ट्रीय

यूपी : पेड़ से लटकी मिलीं दलित बहनों की लाशें, परिवार ने रेप और हत्या का लगाया आरोप
15-Sep-2022 11:56 AM
यूपी : पेड़ से लटकी मिलीं दलित बहनों की लाशें, परिवार ने रेप और हत्या का लगाया आरोप

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 15 सितम्बर | उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन इलाके में एक गांव के बाहर 14 और 17 साल की दो दलित नाबालिग बहनों की लाश एक पेड़ से लटकी हुई मिली। बुधवार शाम दोनों बहनें मृत पाई गईं।


बच्चियों की मां ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी बेटियों का अपहरण कर लिया। जिसके बाद बुधवार को उनकी लाश एक पेड़ से लटकी मिली।

लड़कियों के परिवार ने आरोप लगाया कि उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उनकी हत्या कर दी गई।

मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में कर्मियों को तैनात करना पड़ा।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

स्थानीय पुलिस ने एक बयान में कहा, "जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। सूचना मिलने पर निघासन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आगे की कार्रवाई की जा रही है।"

घटना का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन भी निघासन पहुंचे। पुलिस ने कहा कि लड़कियों के परिवार ने 'उनके शव मिलने तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।'

एसपी ने कहा, "मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, अभी हम आत्महत्या की संभावना से इंकार नहीं कर सकते, क्योंकि उनके शरीर पर कोई शारीरिक चोट नहीं हैं।"

लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने कहा, "लड़कियां अपने ही दुपट्टे से लटकी हुई पाई गईं। उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं।"

उन्होंने कहा, "परिवार ने अपनी शिकायत में हमें जो भी बताया, उसके आधार पर हम एफआईआर दर्ज करेंगे।"

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की है और राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला किया है।

उन्होंने ट्वीट किया, "योगी सरकार में गुंडे हर दिन मां-बहनों को प्रताड़ित कर रहे हैं, बहुत ही शर्मनाक। सरकार मामले की जांच कराए, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।" (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट