राष्ट्रीय
देश में दर्जन भर से अधिक जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी
07-Sep-2022 12:06 PM

(photo: IANS Twitter)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 7 सितंबर | आयकर विभाग बुधवार को देश भर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रहा है, जो उन लोगों से संबंधित है, जिन्होंने राजनीतिक दलों के लिए चंदा इकट्ठा किया था और कथित तौर पर कर चोरी में शामिल थे। सूत्र ने बताया है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि राजनीतिक दलों को चंदे की आड़ में करोड़ों रुपये की कर चोरी का पता चला है।
सूत्र ने कहा, "यह मूल रूप से धोखाधड़ी और कर चोरी है जो राजनीतिक दलों को चंदा देने के नाम पर की गई थी।"
छापेमारी बुधवार सुबह शुरू हुई और अभी जारी है।
आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे