राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 मारे गए
23-Aug-2022 12:51 PM
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 मारे गए

जम्मू, 23 अगस्त | जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। मंगलवार को सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों के दो शव बरामद किए। जानकारी के मुताबिक, राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।


रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "जहां घुसपैठ की कोशिश की गई, वहां सेना का अभियान जारी है। इस तलाश अभियान के दौरान ही दो घुसपैठियों के शव मिले है।"

फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है।(आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट