राष्ट्रीय

यूपी : बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच के लिए योगी सरकार ने कमेटी बनाई
21-Aug-2022 4:47 PM
यूपी : बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच के लिए योगी सरकार ने कमेटी बनाई

(Photo:IANS/Yuvnish)


लखनऊ, 21 अगस्त | उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार देर रात मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। इस कमेटी का नेतृत्व पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह करेंगे।


समिति उन परिस्थितियों की जांच करेगी, जिनमें घटना हुई थी और यह भी सुझाव देगी कि इस घटना को दोबारा होने से कैसे रोका जाए।

मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल समिति के सदस्य होंगे।

कमेटी अपनी जांच पूरी कर 15 दिन के अंदर सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस घटना पर आदेश जारी किया है।

जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में मची भगदड़ में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में जब घटना हुई, उस समय मंदिर की ऊपरी मंजिल पर जिलाधिकारी, एसएसपी और नगर आयुक्त के तीन वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारी और उनके परिवार मंदिर की बालकनी से 'दर्शन' कर रहे थे।

घटना के वक्त कथित तौर पर मंदिर का एक निकास द्वार बंद कर दिया गया था। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट