राष्ट्रीय

नोएडा में महिला का गार्ड से बदतमीती का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान
21-Aug-2022 12:46 PM
नोएडा में महिला का गार्ड से बदतमीती का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)| नोएडा से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला सोसायटी का गेट देरी से खोले जाने के कारण एक गार्ड से बदतमीजी करती नजर आ रही है। वीडियो करीब 2 मिनट से अधिक का है और इस वीडियो के सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान भी लिया है। महिला का वीडियो जेपी ग्रीन विश सोसाइटी का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला गार्ड का हाथ पकड़े हुई है और गार्ड महिला के सामने गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है। हालाकि महिला शराब के नशे में थोड़ी देर बाद अभद्र भाषा का उपयोग करती सुनाई दे रही है और बार बार गार्ड का कॉलर भी पकड़ लेती है। महिला की बदतमीजी के बाद गार्ड नाराज होकर नौकरी छोड़ने तक की बात कर रहा है।


नोएडा सेक्टर 126 थाने ने महिला के इस वीडियो का संज्ञान ले लिया है और पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल यह पहली बार नहीं जब इस तरीके का वीडियो नोएडा से वायरल हो रहा हो, इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं देखी गई हैं जिसमें कुछ गार्ड और सोसाइटी के लोगों के बीच अनबन हुई।


अन्य पोस्ट