राष्ट्रीय

ईएसआईसी घोटाला: हुबली, बेंगलुरु में सीबीआई की छापेमारी
09-Aug-2022 3:47 PM
ईएसआईसी घोटाला: हुबली, बेंगलुरु में सीबीआई की छापेमारी

 नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| सीबीआई ने मंगलवार को ईएसआईसी अस्पताल पीन्या, बेंगलुरु के सहायक और अन्य के खिलाफ 96.43 लाख रुपये के गबन के आरोप में मामला दर्ज करने का दावा किया है। इस संबंध में ईएसआईसी विभाग से शिकायत प्राप्त हुई थी।


सीबीआई की टीमों ने इस संबंध में मंगलवार को बेंगलुरु के हुबली में तलाशी ली।

एक सूत्र ने कहा, "तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।"

जांच एजेंसी ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

आगे की जानकारी का इंतजार है।


अन्य पोस्ट