राष्ट्रीय

दिल्ली एनसीआर के 4 नामी अस्पतालों पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी का आरोप
27-Jul-2022 2:39 PM
दिल्ली एनसीआर के 4 नामी अस्पतालों पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी का आरोप

नई दिल्ली, 27 जुलाई | आयकर विभाग टैक्स चोरी के आरोप में नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के चार नामी प्राइवेट अस्पतालों में छापेमारी कर रहा है। आयकर विभाग ने अभी तक छापेमारी को लेकर आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।


जिन अस्पतालों में छापेमारी की जा रही है, उनमें ओआरजी अस्पताल, एसएसबी अस्पताल, एकॉर्ड अस्पताल और सर्वोदय अस्पताल शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 11 और 12 के अलावा फरीदाबाद और गुरुग्राम के अलग-अलग सेक्टरों में तलाशी अभियान जारी है।

प्रत्येक अस्पताल में आयकर विभाग की 14-15 सदस्यीय टीम मौजूद थी। वे इन अस्पतालों के पिछले तीन साल के लेन-देन की जांच कर रहे हैं।

कारोबारी सौदों से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

आयकर विभाग के अधिकारियों की सहायता के लिए, स्थानीय पुलिस स्टेशन की एक टीम भी अस्पतालों में मौजूद है।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट