राष्ट्रीय

लोक सभा में हंगामा करने वाले कांग्रेस के चार सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई- पूरे सत्र के लिए किया गया निलंबित
25-Jul-2022 5:27 PM
लोक सभा में हंगामा करने वाले कांग्रेस के चार सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई- पूरे सत्र के लिए किया गया निलंबित

नई दिल्ली, 25 जुलाई | लोक सभा में तख्तियां लहराने और वेल में आकर नारेबाजी करने के लिए कांग्रेस के चार सांसदों -माणिक टैगोर,एस. ज्योतिमणि, टीएन प्रथापन और राम्या हरिदास को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।


सदन में लगातार जारी हंगामे , नारेबाजी और तख्तियां लहराने पर नाराजगी जताते हुए पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने कांग्रेस के चार सांसदों - माणिक टैगोर, एस. ज्योतिमणि, टीएन प्रथापन और राम्या हरिदास को नामित किया। इसके बाद सरकार की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संसद के मानसून सत्र की बची हुई अवधि के लिए इन सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव सदन में रखा। पीठासीन सभापति के तौर पर सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे राजेन्द्र अग्रवाल ने कांग्रेस के इन चारों सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव सदन में रखा।

सदन में ध्वनिमत से निलंबन प्रस्ताव पारित होने के बाद पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने कांग्रेस के इन चारों सांसदों के मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबन की घोषणा करते हुए इन्हें तत्काल सदन से बाहर चले जाने को कहा।

इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही को मंगलवार, 26 जुलाई 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट