राष्ट्रीय

यूपी में कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 की मौत
11-Jul-2022 1:10 PM
यूपी में कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 की मौत

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 11 जुलाई | बिल्हौर गौरी गांव के एक कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना उस समय हुई, जब कुछ मवेशी कुएं में गिर गए और तीन युवक उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत घोषित युवकों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट