राष्ट्रीय

तमिलनाडु में कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज, 10 जुलाई को शुरू होगा 31वां मेगा वैक्सीनेशन कैंप
06-Jul-2022 1:52 PM
तमिलनाडु में कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज, 10 जुलाई को शुरू होगा 31वां मेगा वैक्सीनेशन कैंप

चेन्नई, 6 जुलाई | तमिलनाडु 10 जुलाई को कोविड-19 के खिलाफ अपना 31वां मेगा वैक्सीनेशन कैंप शुरू करेगा। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि रविवार को शुरू होने वाले मेगा वैक्सीनेशन कैंप में 1,45,00,000 लोगों को लक्षित किया जाएगा।

पहला कैंप 12 सितंबर, 2021 को आयोजित किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 37,33,689 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लेनी है और 1,08,39,989 लोगों को दूसरी डोज दी जाएगी।

राज्य का जन स्वास्थ्य विभाग लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर प्रचार कर रहा है।

इस अभियान के लिए विभाग राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ नर्सो और स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद ले रहा है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हम पहले कोविड-19 के खिलाफ 30 मेगा वैक्सीन कैंप आयोजित कर चुके हैं और मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। वह 10 जुलाई को होने वाले मेगा कैंप में टीका लगवा सकते हैं। हम इस मेगा कैंप के दौरान 1,45,00,000 लोगों को टीका लगाने की उम्मीद कर रहे हैं।"

सुब्रमण्यम ने कहा कि टीकाकरण और कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करना ही बीमारी के खिलाफ एकमात्र रास्ता है।

सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी विभागों के सचिवों को राज्य में मास्क लगाने की अनिवार्यता लागू करने का निर्देश दिया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट