राष्ट्रीय
यूपी : कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, 5 लोगों की मौत
21-Jun-2022 1:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बरेली (उत्तर प्रदेश), 21 जून | बरेली के अहलादपुर चौकी के पास मंगलवार सुबह एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोगों की उम्र 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है। बताया जा है कि यह सभी एक दरगाह पर नमाज अदा करने उत्तराखंड से बरेली आ रहे थे।
मृतकों की पहचान मोहम्मद सगीर, मुजम्मिल, मोहम्मद ताहिर, इमरान खान और मोहम्मद फरीद के रूप में हुई है। वे उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले थे।
लोगों के मुताबिक, कार का एक टायर फट गया, जिसके चलते ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से जा टकराया।
पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे