राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश के शहर में आग से जली 9 बसें
01-Mar-2022 2:07 PM
आंध्र प्रदेश के शहर में आग से जली 9 बसें

अमरावती, 1 मार्च | आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के ओंगोल कस्बे में मंगलवार को भीषण आग में नौ निजी वॉल्वो बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना ओंगोल अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (ओयूडीए) कॉम्प्लेक्स इलाके के पास हुई, जहां निजी ट्रैवल ऑपरेटरों ने अपने वाहन खड़े किए थे।

 


दमकल कर्मियों ने दमकल की छह गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। नगर निगम प्रशासन ने आग बुझाने के लिए पानी के टैंकर भी तैनात कर दिए हैं।

आग की लपटों ने बसों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आसपास के इलाकों में लोगों में दहशत फैल गई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दमकल कर्मियों ने क्षेत्र में खड़ी 20 अन्य बसों में आग को फैलने से रोक लिया।

आग में जली सभी बसें कावेरी ट्रैवल्स की थीं। आग से 6 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।

ऑपरेटर ने कहा कि उन्होंने कोविड -19 महामारी के कारण मांग में गिरावट के कारण वहां बसें खड़ी की थीं।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट