राष्ट्रीय

येदियुरप्पा की नातिन अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं
28-Jan-2022 6:05 PM
येदियुरप्पा की नातिन अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं

बेंगलुरु, 28 जनवरी | कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा की नातिन सौंदर्या शुक्रवार को यहां उनके आवासीय अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। सौंदर्या येदियुरप्पा की दूसरी बेटी पद्मावती की बेटी थीं।

घटना का पता सुबह करीब साढ़े दस बजे तब चला, जब घरेलू सहायिका उन्हें नाश्ते के लिए जगाने गई थी।

जब उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो सहायिका ने दूसरों को सूचना दी।

अपार्टमेंट के कर्मचारी पहुंचे तो सौंदर्या को बालकनी की छत से फंदे से लटका हुआ पाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सौंदर्या और उनके पति नीरज ढाई साल से अपार्टमेंट में रह रहे थे।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बोरिंग अस्पताल भेज दिया गया है।

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट