राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी
05-Jan-2022 1:48 PM
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी

श्रीनगर, 5 जनवरी | कश्मीर में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई और बुधवार को जम्मू क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 6 और 7 जनवरी को खराब मौसम होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "6 और 7 जनवरी को मौसम खराब रहने की संभावना है, जबकि 9 जनवरी से इसमें सुधार शुरू होने की संभावना है।"

न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 0.8, पहलगाम में माइनस 0.4 और गुलमर्ग में माइनस 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 8.9, लेह में शून्य से 5.6 और कारगिल में शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

जम्मू शहर में न्यूनतम 11.6, कटरा में 9.7, बटोटे में 2.1, बनिहाल में 1.6 और भद्रवाह में 3.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम दर्ज किया गया।

श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई, जबकि अन्य खराब दृश्यता के कारण देरी से चलीं।

यातायात विभाग ने यात्रियों को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यात्रा नहीं करने की सलाह दी है क्योंकि लगभग 300 किलोमीटर लंबी सड़क पर खराब मौसम जारी है।

जोजिला र्दे पर तेज बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग भी बंद कर दिया गया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट