राष्ट्रीय

पटना सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत
04-Jan-2022 3:49 PM
पटना सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत

पटना, 4 जनवरी | पटना में मंगलवार को एक तेज रफ्तार डंपर के पुलिस वाहन से टकरा जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा सुबह साढ़े चार बजे हुआ, जब राज्य की राजधानी के बेउर मोड़ इलाके में पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे।

गर्दनीबाग थाने के एक अधिकारी ने बताया कि डम्पर पुलिस वाहन को 50 मीटर से ज्यादा घसीटता रहा, जिसके बाद वह पलट गया और उस पर गिर गया।

वाहन में सवार पांच पुलिसकर्मियों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट