राष्ट्रीय

छिंदवाड़ा मे अनियंत्रित डीजे वाहन ने पैदल चल रहे लोगों को रौंदा, 3 घायल
26-Dec-2021 3:50 PM
छिंदवाड़ा मे अनियंत्रित डीजे वाहन ने पैदल चल रहे लोगों को रौंदा, 3 घायल

छिंदवाड़ा , 26 दिसंबर | मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में गीत संगीत को बजाने वाले डीजे का वाहन अनियंत्रित हो गया और उसने मंदिर में भगवान के दर्शन करने जा रहे पदयात्रियों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों को चोटें आई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सौंसर क्षेत्र में है जाम सांवरी मंदिर। यहां साल के अंतिम शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना करने पहुॅचते है। साथ ही विभिन्न स्थानों से पदयात्रियों का भी आना होता है।

सौंसर के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) एस पी सिंह ने बताया है कि शनिवार की शाम को एक पिकअप वाहन जिस पर डीजे बज रहा था, मंदिर की सड़क से उतरते वक्त अनियंत्रित हो गया। इस वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों को चोटें आई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। तीनों की हालत खतरे से बाहर है।

बताया गया है कि सौसर की जाम सावली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी, इसके साथ ही पांढुर्णा से श्रद्धालु भक्तों की पदयात्रा जाम सावली मंदिर परिसर में आ रही थी। अचानक पदयात्रा के पीछे डीजे लेकर चल रहे पिकअप वाहन का ब्रेक फेल हो गया, जो आगे चल रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गया । घटनाक्रम के समय पिकअप की छत पर श्रद्धालु बैठे थे। इस हादसे के बाद यहां भगदड़ की स्थिति बन गई थी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट