राष्ट्रीय

सुरक्षा बलों ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
13-Dec-2021 2:14 PM
सुरक्षा बलों ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

जम्मू, 13 दिसम्बर | जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। यह जानकारी सोमवार कोअधिकारियों ने दी। बीएसएफ ने कहा, "बीएसएफ के जवानों ने बीती रात एक महिला पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।"

बीएसएफ ने कहा कि सैनिकों ने आर.एस. पुरा क्षेत्र और कई बार घुसपैठिए को अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पार न करने की चेतावनी दी, लेकिन वह आक्रामक रूप से भागती रही।

बीएसएफ ने कहा, "बीएसएफ के जवानों ने आईबी के अंदर बीएसएफ बाड़ के पास घुसपैठिए को गोली मार कर उसकी कोशिश को विफल कर दिया।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट