राष्ट्रीय

केरल में ओमिक्रॉन के संदिग्धों का टेस्ट नेगेटिव
07-Dec-2021 4:06 PM
केरल में ओमिक्रॉन के संदिग्धों का टेस्ट नेगेटिव

तिरुवनंतपुरम, 7 दिसम्बर | केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने के संदेह में आठ कोविड-पॉजिटिव रोगियों के सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया था, लेकिन कोई भी ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित नहीं है।

जार्ज ने कहा, "कुल मिलाकर, 10 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए थे, जिनमें से आठ ओमिक्रॉन नेगेटिव पाए गए हैं। हमने निर्णय लिया था कि कोरोना से संक्रमित उच्च जोखिम वाले देशों से आए लोगों के सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। दो और सैंपल के नतीजे आने वाले हैं।"

सैंपल शहर मुख्यालय राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी को भेजे जाते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "सिर्फ इसलिए कि सैंपल ओमिक्रॉन के लिए नेगेटिव पाए गए हैं, इस वजह से उच्च सावधानी को नहीं छोड़ा जाना चाहिए।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट