राष्ट्रीय
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत मंगलवार को यह 85 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई थी। लेकिन बुधवार को इसमें भारी गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार सातवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 103.87 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये पर स्थिर रही। वहीं एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर एक लीटर पेट्रोल 104.01 रुपये और डीजल 86.71 रुपये के भाव पर मिल रहा है।
26 दिन में 8.15 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल
बीते सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह पिछले हफ्ते मंगलवार को थमी थी। हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 26 दिनों में ही यह 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था।
29 दिनों में 9.45 रुपये महंगा हुआ था डीजल
पिछले महीने पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह पिछले हफ्ते मंगलवार को रूकी थी। हालांकि, बीच में कुछ दिनों इसमें विराम भी रहा था। इस दौरान पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ था। बीते 29 दिनों में ही यह 9.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 103.87 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नै 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
भोपाल 107.56 90.87
रांची 98.52 91.56
बेंगलुरु 100.58 85.01
पटना 105.92 91.09
चंडीगढ़ 94.23 80.90
लखनऊ 95.28 86.80
नोएडा 95.51 87.01
कच्चे तेल में तेजी
इस समय दुनिया भर में कच्चे तेल की मांग बढ़ ही रही है। इस बीच कच्चे तेल के सबसे बड़े उपभोक्ता, अमेरिका में भी इसकी मांग बढ़ी है। तभी तो छह सप्ताह के बाद इस सप्ताह वहां क्रूड ऑयल इंवेंट्री से कच्चे तेल का ड्रॉ हुआ है। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते सप्ताह 2.485 मिलियन कच्चे तेल का ड्रॉ हुआ है। बुधवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ 82.64 डॉलर प्रति बैरल रह गई। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत भी 3.3 फीसदी गिरावट के साथ 81.34 डॉलर रह गई।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं । इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं। (indiatimes.com)