राष्ट्रीय
'बंटी और बबली 2' में रेलवे टिकट कलेक्टर की भूमिका निभाने के लिए सैफ ने बढ़ाया वजन
23-Oct-2021 4:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 23 अक्टूबर | अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी आगामी फिल्म 'बंटी और बबली 2' के लिए राकेश नाम के एक रेलवे टिकट कलेक्टर की भूमिका निभाने के लिए कई किलो वजन बढ़ाया है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, सैफ ने कहा, "राकेश का एक दिन भी ऐसा नहीं जाता जब वह उस रोमांच को याद करता है जब वह महान चोर बंटी था। हालांकि उसने अपनी पहचान गुप्त रखी है और विम्मी (रानी मुखर्जी के किरदार) के साथ अपनी शादी का आनंद लेता है।"
बंटी के रूप में सैफ ने ठग का काम छोड़ दिया है और बबली के साथ पारिवारिक जीवन में बस गया है, जिसे रानी द्वारा अभिनीत विम्मी के नाम से भी जाना जाता है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे