राष्ट्रीय

भारत में जीमेल में आई दिक्कत, यूजर्स हुए परेशान
12-Oct-2021 3:57 PM
भारत में जीमेल में आई दिक्कत, यूजर्स हुए परेशान

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर | गूगल की मुफ्त ईमेल सेवा जीमेल मंगलवार को भारत के कुछ हिस्सों में बंद हो गई क्योंकि उपयोगकर्ता ईमेल भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे। डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 68 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने बताया कि वे वेबसाइट में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, 18 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन की सूचना दी और 14 प्रतिशत ने लॉगिन समस्या के बारे में बताया।

भारत और कुछ अन्य देशों में उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत की कि वे जीमेल तक पहुंचने में असमर्थ हैं।

एक यूजर ने कहा, "मैं मेल भेजने या प्राप्त करने में सक्षम नहीं हूं, जीमेल डाउन है।"

एक अन्य उपयोगकर्ता ने उल्लेख किया, "मुझे लगता है, फिर से जीमेल काम नहीं कर रहा है, या मैं अकेला उपयोगकर्ता हूं जो समस्या का सामना कर रहा हूं।"

फिलहाल गूगल की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट