राष्ट्रीय

भुवनेश्वर, 12 अक्टूबर | ओडिशा के मलकानगिरी जिले के तुलसी वन रेंज में मंगलवार को एक अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सलियों सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया। वन क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, ओडिशा पुलिस और मलकानगिरी जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) के एक विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक संयुक्त टीम ने तड़के इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
डीजीपी ने कहा, "ऑपरेशन के दौरान, नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में, हमारे सुरक्षाकर्मियों ने उन पर गोलियां चलाईं। अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हमें तीन नक्सलियों के शव मिले हैं, जिनमें से दो महिलाएं हैं।"
उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ स्थल से दो बंदूकें भी बरामद की हैं और जंगल में तलाश अभियान जारी है। (आईएएनएस)