राष्ट्रीय

दिल्ली में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
04-Oct-2021 8:18 PM
दिल्ली में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर | राजधानी दिल्ली में एक और सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने सोमवार को कहा कि एक ऑटो-रिक्शा लेने वाली 27 वर्षीय एक महिला को राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ क्षेत्र के पास कथित तौर पर कहीं और ले जाया गया और चार लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया। इस वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपनी शिकायत में, उत्तर प्रदेश के संभल की रहने वाली महिला ने कहा कि वह शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके से कश्मीरी गेट के लिए ऑटो में बैठी थी।

हालांकि बीच रास्ते में उसे एक सुनसान कमरे में ले जाया गया जहां ऑटो-रिक्शा चालक और तीन अन्य लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसे कश्मीरी गेट पर छोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों ने पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण किया है।

इस बीच पुलिस ने अपना जुर्म कबूल करने वाले ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक समेत 4 आरोपियों के खिलाफ आईपी एस्टेट थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।

अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट