राष्ट्रीय
केरल महिला आयोग की नई प्रमुख होंगी माकपा की शीर्ष नेता सथिदेवी
25-Sep-2021 9:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तिरुवनंतपुरम, 25 सितम्बर | शीर्ष माकपा नेता पी. सथिदेवी को केरल महिला आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आयोग ने शनिवार को यहां एक बयान जारी किया। 64 वर्षीय सथिदेवी पूर्व लोकसभा सदस्य हैं और वर्तमान में माकपा की महिला शाखा डेमोक्रेटिक महिला एसोसिएशन की सचिव हैं।
आयोग ने अपने बयान में कहा कि वह एक अक्टूबर को यहां अपने मुख्यालय में राज्य की राजधानी में कार्यभार संभालेंगी।
वह पार्टी के पूर्व विधायक और कन्नूर के सबसे लोकप्रिय नेता - पी. जयराजन की बहन हैं।
उनके पति भी कोझीकोड से माकपा के पूर्व विधायक एम. दासन हैं, जिनका 2002 में निधन हो गया था।
आयोग जून से बिना सिर के पड़ा है, जब एम.सी. जोसफीन ने घरेलू हिंसा की शिकायत करने वाली एक असहाय गृहिणी की प्रतिक्रिया के कारण हंगामा मचाने के बाद इस्तीफा दे दिया था।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे