राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 12 साल पहले फरार पूर्व आतंकवादी गिरफ्तार
15-Sep-2021 5:23 PM
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 12 साल पहले फरार पूर्व आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू, 15 सितम्बर | जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को 12 साल पहले एक फरार आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने भगोड़े की पहचान राजौरी के बुधर बोंजवाह गांव के नजीर अहमद के रूप में की है।


अहमद एक हत्या के मामले (एफआईआर संख्या 187/2009) में वांछित था और पिछले 12 वर्षों से फरार था।

पुलिस की एक टीम ने विशेष सूचना के बाद उस जगह पर छापा मारा जहां वह छिपा हुआ था।

पुलिस ने कहा, "उसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश किश्तवाड़ के समक्ष पेश किया गया, जिसके आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में रखा गया है।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट