राष्ट्रीय
श्रीनगर ग्रेनेड हमले में 10 नागरिक घायल
10-Aug-2021 8:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 10 अगस्त | जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को एक ग्रेनेड हमले में 10 नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने शहर के अमीरा कदल इलाके में व्यस्त हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका, लेकिन यह लक्ष्य से चूक गया और सड़क पर विस्फोट हो गया, जिसमें 10 नागरिक घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ग्रेनेड विस्फोट के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
उपस्थित डॉक्टरों ने एक घायल की स्थिति को गंभीर बताया है, जबकि अधिकांश अन्य को मामूली चोटें आई हैं।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे