राष्ट्रीय
बंगाल के लिए कोविड टीके का कोटा बढ़ाया जाए: अधीर रंजन चौधरी ने पीएम को लिखा पत्र
08-Aug-2021 7:40 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोलकाता, 8 अगस्त: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर पश्चिम बंगाल को कोविड-19 टीके का कोटे बढ़ाने के लिए उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. चौधरी ने यह भी कहा कि राज्य में घनी आबादी होने के चलते कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ सकते हैं.
उन्होंने पत्र में कहा, “मुझे पता चला है कि दो अगस्त तक, (राज्य में) लगभग 3,00,65,845 लोगों को टीका दिया जा चुका है.” प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पश्चिम बंगाल की 10 करोड़ आबादी के 70 प्रतिशत लोग वायरस से सुरक्षा पाने के लिए अब भी इंतजार कर रहे हैं.
चौधरी ने प्रधानमंत्री से राज्य के लिए कोविड टीके का कोटा बढ़ाने को लेकर जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे