राष्ट्रीय

त्रिवेंद्रम चिड़ियाघर में किंग कोबरा के काटने से रखवाले की मौत
02-Jul-2021 8:07 AM
त्रिवेंद्रम चिड़ियाघर में किंग कोबरा के काटने से रखवाले की मौत

तिरुवनंतपुरम, 2 जुलाई| त्रिवेंद्रम चिड़ियाघर के एक पशु रखवाले की गुरुवार को कथित तौर पर किंग कोबरा के काटने से मौत हो गई। चिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार, हर्षद जानवरों को भोजन उपलब्ध कराने का प्रभारी था। सीसीटीवी फुटेज में वह दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर सांप के पिंजरे में घुसता दिख रहा है। उसने जगह को साफ किया और जानवर को खिलाने लगा।

जब वह काफी देर तक लौटकर नहीं आया तो उसके साथी उसकी तलाश करने लगे। बाद में उसे सांप के पिंजरे में पड़ा पाया। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट